R Pay payment Policy

 

RPay एप्प यूजर को एक बेहतर अनुभव के साथ अच्छी खासी इनकम करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिससे यूजर आसान से सवालों के जवाब देकर अच्छीखासी इनकम कर सकते है। RPay App पर यूजर को विज्ञापन देखने के पैसे दिए जाते हैं। साथ हीं यूज़र यदि विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उसके भी अतिरिक्त पैसे दिए जाते हैं। यूजर अपना इनकम तुरंत अपने डेशबोर्ड में देख सकते है।

इम्प्रेशन और  कितना पैसा दिया जाएगा यह यूजर द्वारा सेलेक्ट किए गए विज्ञापन पर निर्भर  है। यह विज्ञापन अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। डेशबोर्ड में दिखाए गए डेटा इंडियन रुपया (INR) में दिखाया गया  है। 
जब यूजर के डेशबोर्ड में 2500 रूपये होने पर आप भुगतान के लिए कभ भी अनुरोध कर सकते हैं। यदि भुगतान, या एप्प से सम्बंधित कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें यहाँ क्लिक कर संपर्क कर सकते हैं।  

पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपके खाते में 2500/- (दो हजार पाँच सौ रूपये) होने चाहिए। आज की आपकी कमाई अगले दिन आपके मुख्य खाते में स्वतः जोड़ दी जाएगी। आपके खाते में मिनिमम बैलेंस दो हजार पाँच सौ रूपये होने पर कभी भी आप हमें पेमेंट रिक्वेस्ट कर सकते हैं। पेमेंट रिक्वेस्ट प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर आपके द्वारा दिए गए Paytm पर पेमेंट भेज दिया जाएगा।

नोट:- हम R-Pay App में रजिस्टर्ड करते समय यूज़र का कोई वेरीफिकेशन नहीं करते हैं। जब यूज़र पेमेंट रिक्वेस्ट करते हैं अथवा यूज़र लगातार हमारे App पर कार्य करने में दिलचस्पी रखते है तब हम उनका वेरीफिकेशन  करते हैं। जब यूजर पेमेंट रिक्वेस्ट करते हैं तब हमारी टीम द्वारा हर बिंदु पर यूजर एक्टिविटी का जाँच किया जाता है। जाँच करने हेतु अपनाए गए बिंदु में मुख्य है "यूजर ने हमारे एप्प पर कितने देर कार्य किए? कितने विज्ञापन देखे, कितने विज्ञापन पर क्लिक किए, यूजर का डिवाइस id क्या है, कितने रेफेर किए , रेफेर द्वारा जोड़ें गए यूजर का डिवाइस id, रेफेर द्वारा जोड़ें गए यूजर का मोबाइल नंबर सत्यापन , रेफेर द्वारा जोड़ें गए यूजर का एक्टिविटी इत्यादि शामिल है" यदि सत्यापन में किसी भी एक या एक से अधिक बिंदु पर गलत पाए जाते हैं तो उनके पेमेंट रिक्वेस्ट अस्वीकृत कर जाएगा। 

अतः Rpay App पर जनविन यूजर को हीं पेमेंट किया जाएगा। यदि कोई यूजर RPay App पर पैसे कमाने का शॉर्टकट/अमान्य गतिविधि अपनाता तो वह अपना समय और डाटा दोनों बर्बाद करता हैं। यदि यूजर को लगता है कि उनका पेमेंट रिक्वेस्ट गलती से या त्रुटिपूर्ण अस्वीकृत कर दिया गया है तब यूजर अपनी विश्तृत जानकारी के साथ अपील दर्ज करा सकते हैं।

RPay app provides a platform to the user to make a good income with a better experience, so that the user can easily answer the questions and earn a lot of income. On RPay app, users are paid for viewing advertisements. Also, if the user clicks on the advertisement, then additional money is also given for that. Users can see their income instantly in their dashboard.

Impressions and how much money will be paid depends on the ad selected by the user. It can be more or less as per the advertisement. Data shown on the dashboard is shown in Indian Rupee (INR).
You can request for payment anytime when the user has Rs 2500 in the dashboard. If you have any complaint or suggestion related to payment, or app, then you can contact us by clicking here.

2500/- (two thousand five hundred rupees) should be in your account to get the payment. Your earnings today will be automatically added to your main account the next day. You can request payment to us at any time if the minimum balance in your account is two thousand five hundred rupees. The payment will be sent on the Paytm provided by you within one week from the receipt of the payment request.

Disclaimer:- All the content in this app/web is for entertainment purposes only. The developer reserves the right to close/cancel the facilities provided in this app or web in whole or in part including payment. Hence, no legal claim can be made by the user.
Note:- We do not do any user verification while registering in R-Pay App. We verify when users make payment requests or when users are consistently interested in working on our App. User activity is checked by our team at every point when users make payment requests. The main points adopted for checking are "How long did the user work on our app? How many ads were viewed, how many ads were clicked, what is the device id of the user, how many were referred, the device id of the user added by referral, Including Mobile Number Verification of the User Added by Refer, Activity of the User Added by Referee etc.” If at any one or more points in the verification are found to be incorrect then their payment request will be rejected.

Therefore, payment will be made only to Janwin user on Rpay App. If a user adopts shortcut/invalid activity to earn money on RPay App, then he wastes both his time and data. If the User feels that their payment request has been rejected by mistake or erroneously, the User can file an appeal with their detailed information.